बहोड़ापुर थाना पुलिस ने डीआरपी लाइन और सागर ताल से दो बदमाशों को हथियार लेकर घूमते पकड़ा

ग्वालियर.
ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार धारकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इस बीच ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस ने देर रात दो बदमाशों को अवैध हथियार लेकर घूमते हुए दबोचा है पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस ने इन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सागर ताल रोड के पास एक बदमाश हत्या लेकर घूमते हुए देखा गया है सूचना की तस्दीक करते हुए तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंचाई गई जिसमें पुलिस ने लोकेंद्र किरार नाम के बदमाश को दबोचा है जो कि मुरैना के बामोर क्षेत्र का रहने वाला है पकड़े गए आरोपी से 315 बोर का एक कट्टा और जिंदा राउंड बरामद हुआ है तो वही डीआरपी लाइन के पास से पुलिस ने सारस्वत शर्मा नाम के युवक को दबोचा है और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउंड ब्लॉक बरामद हुए हैं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए बरामद हथियारों के संबंध में उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.