रिटायर्ड चिकित्सक को जमीन बेचने का झांसा देकर दो व्यापारियों ने हड़पे ₹14 लाख रुपये

ग्वालियर.
ग्वालियर के अंदर गंज थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड चिकित्सक को जमीन बेचने का झांसा देकर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। बुजुर्ग से जमीन के एवज में रुपये ले लिए गए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की गई।
इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया ने बताया कि जयेंद्रगंज में रहने वाले डा.विष्णु पुत्र कपूरचंद जैन उम्र 62 वर्ष की मुलाकात कुछ समय पहले कमल सिंघल और दामोदर सिंघल से हुई थी। इन दोनों ने उन्हें जमीन बेचने का झांसा दिया। जमीन बेचने के एवज में 14 लाख रुपये ले लिए और अनुबंध कर लिया। इसके बाद रजिस्ट्री नहीं की। कई बार रजिस्ट्री करने के लिए कहा, लेकिन इन लोगों ने रजिस्ट्री नहीं की। इसके बाद रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया। डा.जैन ने इंदरगंज थाने में शिकायत की। शिकायती आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।
गोले का मंदिर इलाके में लूट करने वाले बदमाशों का पुलिस को लगा सुराग
ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में स्कूटी सवार महिला की सोने की चेन लूटकर भागे बाइक सवार बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है। इन बदमाशों के फुटेज पुलिस को मिले हैं। गोला का मंदिर इलाके में स्थित इंद्रमणि तिराहे के पास बीते रोज स्कूटी सवार महिला की सोने की चेन दो बाइक सवार बदमाश लूट ले गए थे। इस मामले में गोला का मंदिर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली थी। पुलिस को अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं, जिसमें सफेद रंग की अपाचे पर लुटेरे ग्वालियर में लूट करने के बाद मुरैना की ओर जा रहे हैं। आशंका है यह मुरैना से ही लूट करने आए थे। मुरैना में भी ग्वालियर पुलिस ने दबिश दी है।