हाईस्कूल परीक्षा में पेपर लीक मामले में निलंबित केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष पर f.i.r. दर्ज

ग्वालियर.
हाईस्कूल परीक्षा में संस्कृत विषय का पर्चा ग्वालियर के हजीरा स्थित परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था। प्रश्न पत्र के सीरियल नंबर से इसका पर्दाफाश हुआ है। इसके चलते इस परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एफआइआर दर्ज करवाई है। परीक्षा शुरू होने से 37 मिनट पहले ही पर्चा लीक हो गया था, यह पर्चा इंटरनेट मीडिया के जरिए भोपाल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी पहुंच गया था।दोनों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि 14 मार्च को हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा थी। जिसका पर्चा लीक हुआ था। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि यह पर्चा उसी दिन सुबह करीब 9.30 बजे उन्हें भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इंटरनेट मीडिया पर भेजा। उन्हें यह पर्चा परीक्षा शुरू होने से 37 मिनट पहले ही इंटरनेट मीडिया पर मिल गया था। उन्होंने इसकी पड़ताल करवाई। जब जांच की तो प्रश्न पत्र पर जो सीरियल नंबर लिखा था, वह हजीरा के न्यू आदर्श हायर सेकंडरी, नर्सिंग नगर के लिए दिया गया था। प्रश्न पत्र सी सेट का था। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया। जब केंद्राध्यक्ष हुकुम चंद लचौरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष विवेक कुमार लिटोरिया से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसमें उनकी भूमिका संदिग्ध होने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। भोपाल के अधिकारियों ने इस संबंध में एफआइआर के निर्देश दिए। इसके चलते हजीरा थाने में एफआइआर दर्ज करने के लिए पत्र भेजा। शाम को हजीरा थाना पुलिस ने केंद्राध्यक्ष हुकुम चंद लचौरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष विवेक कुमार लिटोरिया पर एफआइआर दर्ज कर ली है।