मेवाती मोहल्ला में देर रात जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा 8 जुआरियों को मौके से पकड़ा नगदी और वाहन जप्त किए

ग्वालियर. ग्वालियर की किला गेट थाना पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर जुए के एक अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को मौके से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से रकम ताश पत्ती और यहां रखे उनके वाहन भी बरामद कर लिए हैं पूछताछ में पता लगा है इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपने घर में यह जुआ खिलवा रहा था पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
उपनगर ग्वालियर स्थित किलागेट के मेवाती मोहल्ले में रहने वाला मदारा पुत्र राशिद खान घर में ही जुआ खिलवाता है। उस पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। एएसपी ऋषिकेष मीणा को शनिवार रात सूचना मिली कि उसके घर में जुआ चल रहा है। सूचना मिलते ही ग्वालियर थाने की फोर्स को यहां भेजा। पुलिस ने जैसे ही दबिश दी तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यहां से जुआ खिलवाने वाले मदारा खान सहित पांच लोगों को पकड़ लिया। इन्हें लेकर पुलिस थाने नहीं पहुंच पाई थी, इससे पहले ही कार्रवाई न करने के लिए पुलिस अधिकारियों के पास फोन पहुंचना शुरू हो गए। इसमें राजनीतिक रसूखदारों ने फोन किए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद ही इन्हें छोड़ा। पकड़े गए लोगों में मदारा खान के अलावा आकाश परछे, भीष्म खान, जाहिद खान और हीरो शाह शामिल हैं। इनके पास से 35 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.