Now Reading
फर्जी लोन एप से सावधान करने क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी, बताए ठगी से बचने के उपाय

फर्जी लोन एप से सावधान करने क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी, बताए ठगी से बचने के उपाय

ग्वालियर.
ग्वालियर शहर में फर्जी लोन ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा एडवाइजरी जारी कर लोगों को फर्जी लोन एप से बचने के लिए सावधान किया है जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड करने का तरीका और बचाव के तरीके भी लोगों को बताए गए हैं जैसे लोग इस तरह की धोखाधड़ी से अपना बचाव कर सकें.
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि आजकल इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें इंटरनेट पर एप्लीकेशन के माध्यम से कम राशि के लोन तुरंत अप्रूव कर ग्राहक के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है लालच में आकर ग्राहक बिना पूरी जानकारी लिए इन एप्लीकेशन को फोन पर इंस्टॉल कर लेते हैं और उनके मोबाइल की पूरी जानकारी लोन देने वाले आरोपियों के पास पहुंच जाती है जिसके बाद उनके द्वारा आपकी फोटो वीडियो को एडिट कर दोस्तों रिश्तेदारों में भेजने की धमकी देकर 10 गुना तक राशि वसूली जाती है और लोक लाज के भय से फरियादी इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस के पास भी कई बार नहीं पहुंचता है ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने सलाह दी है कि कोई भी एप्लीकेशन इंटरनेट से डाउनलोड करने से पहले एप्लीकेशन की विश्वसनीयता की जांच कर ले उसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें साथ ही ऐसे लोन एप्लीकेशन पर अपना कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड ना करें अन्यथा अपराधी आप के दस्तावेजों का उपयोग कर अवैध गतिविधियों को संचालित कर सकते हैं इसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट और अन्य गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी भी किसी भी इंटरनेट एप्लीकेशन को नहीं देने की अपील क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने की है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top