कोटवार संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर फूल बाग से कलेक्ट्रेट तक भीख मांगकर निकाली रैली, शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग

ग्वालियर
मध्य प्रदेश कोटवार संघ द्वारा अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर 10 फरवरी से प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें आज कोटवार संघ द्वारा ग्वालियर के फूलबाग इलाके से कलेक्ट्रेट तक भीख मांग कर रैली निकाली गई और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन मैं शामिल जिला कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरा किए जाने की मांग की कोटवार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि रियासत कालीन समय से कोटवार नियुक्त करने की परंपरा चली आ रही है लेकिन आज तक उनको शासकीय नौकरी का दर्जा नहीं दिया गया है और मात्र आज ₹4000 मासिक मानदेय दिया जा रहा है इतने कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है इसलिए उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए कम से कम कलेक्ट्रेट पर वेतन दिया जाए जिससे वे अपने परिवार का ठीक ढंग से भरण-पोषण कर सकें उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई पूरी नहीं हुई तो 20 तारीख को सीएम निवास का भोपाल जाकर घेराव करेंगे. कोटवार संघ के इस आंदोलन को जिला पटवारी संघ और भीम आर्मी द्वारा भी अपना समर्थन दिया गया है और कोटवार संघ के प्रदर्शन में इन दोनों संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.