Now Reading
ऑटो में सवार होकर आए चोर रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर से ले गए लाखों का माल

ऑटो में सवार होकर आए चोर रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर से ले गए लाखों का माल

ग्वालियर.
शहर के पाश इलाके गोविंदपुरी में रिटायर्ड कर्नल के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया। जिस समय रिटायर्ड कर्नल अपने पिता के साथ अस्पताल में थे, उस समय रात 2.10 बजे चोर घर में घुसे और महज 25 मिनट के भीतर करीब 18 लाख रुपये के सोना-चांदी और हीरे के जेवरात चोरी कर भाग गए। चोर आटो में सवार होकर आए थे। रिटायर्ड कर्नल के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में आटो और चोर नजर आए हैं। इनके जरिये पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है- चोरों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही इन तक पहुंच जाएंगे। लेकिन शहर के पाश इलाके में लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। चोरी 13-14 मार्च की रात में हुई है।

यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरी के सी ब्लाक में रिटायर्ड कर्नल प्रदीप सिंह चौहान रहते हैं। उनके पिता उमराव सिंह चौहान भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। 13 मार्च को उनके पिता बाजार में गिर गए थे, इसके चलते उन्हें चोट लगी थी। उनके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रिटायर्ड कर्नल भी पिता की देखरेख के लिए घर पर ताला डालकर यहां थे। 13-14 मार्च की रात 2.10 बजे आटो में सवार होकर आए दो चोर उनके घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए। पहले घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काटा, जिससे कैमरे में वह नजर न आ सके। इसके बाद घर में घुसे। चोरी की घटनाएं नहीं रुक रहीं: शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। रात्रि गश्त में सतर्क रहने के लिए निर्देश पुलिस अधिकारी लगातार दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। खास बात यह है- पिछले कुछ दिनों में शहर के पाश इलाकों को ही चोरों ने टारगेट किया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top