बारिश के बाद तापमान 5 डिग्री नीचे लुढ़का, मौसम विभाग ने 22 मार्च तक ओला बारिश की दी चेतावनी

ग्वालियर,,, ग्वालियर चंबल अंचल में मौसम परिवर्तन के साथ जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो वही अलग-अलग इलाकों से ओलावृष्टि की सूचनाएं भी आ रही है इस बीच बारिश के चलते तापमान में जहां 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है तो वही मौसम विभाग ने अगले 22 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी है.
बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आ रही नमी के कारण शहर का मौसम बदल गया है आसमान में काली घटाएं छाने के बाद अंचल में बूंदाबांदी का दौर देखने को मिल रहा है और इससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिलती नजर आ रही है हालांकि किसानों के लिए यह बारिश नुकसानदायक है इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर सहित अंचल में वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि के आसार हैं। हालांकि वर्षा से फसलों को भारी हो सकता है, क्योंकि वर्षा, आंधी व ओले तीनों ही गेहूं, चना, सरसों को नुकसान पहुंचाएंगे।
फसलों को 25% तक पहुंच रहा नुकसान
ग्वालियर के घाटीगांव व भितरवार क्षेत्र में ओलावृष्टि होने के कारण फसलों को 25 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। फली से सरसों झड़ गई। गेहूं की फसल खेतों में लेट गई है। गेहूं में भी 25 प्रतिशत तक का नुकसान है। दाना पतला हो जाएगा और भूसा भी कम निकलेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगे भी वर्षा के आसार हैं। क्योंकि कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। राजस्थान में एक चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। अरब सागर से भी नमी आ रही है और बंगाल की खाड़ी से उत्तर भारत तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी से भी पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है।दक्षिण पूर्वी व पश्चिमी हवाएं भी प्रदेश के ऊपर टकरा रही हैं। और 22 तारीख तक लोगों को बारिश की झड़ी देखने को मिलेगी.