विधायक सतीश सिकरवार की मां का निधन, आज शाम होगा अंतिम संस्कार, लोक मंत्रणा हुई स्थगित
March 16, 2023

ग्वालियर
सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की धर्मपत्नी एवं ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार एवं सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) की माताजी व ग्वालियर की महापौर शोभा सिकरवार जी की सासु माँ का आज आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी शव यात्रा निज निवास ललितपुर कॉलोनी से शिवपुरी लिंक रोड स्थित जे.बी.आई.टी.एम कॉलेज, पिपरौली के लिए शाम 4 बजे प्रारंभ होगी।
महापौर लोकमंत्रणा स्थगित
माननीय महापौर महोदया द्वारा आज गुरुवार को आयोजित की जाने वाली महापौर लोक मंत्रणा को आज स्थगित किया गया है.