रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर से लाखों की चोरी, ऑटो से आए चोर सीसीटीवी में कैद

ग्वालियर.
ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर को निशाना बनाते हुए शातिर चोरों ने मकान से सोने चांदी के कीमती जेवरात और अन्य महंगा सामान पार कर दिया चोरी की वारदात के बाद जब रिटायर फौजी घर लौटे तब उन्हें घटना का पता लगा जिसके बाद मामले की जानकारी यूनिवर्सिटी पुलिस को दी गई है पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी अफसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है एडिशनल एसपी मोती उर रहमान के मुताबिक गोविंदपुरी इलाके में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी अफसर दीपक सिंह चौहान के घर में चोरी की यह वारदात हुई है जिसमें कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली हैं सीसीटीवी फुटेज में कुछ आरोपी ऑटो से आ कर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है चोरी की इस घटना में आर्मी अफसर के घर से चोर करीब अठारह लाख रुपए का माल लेकर गए हैं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को दबोच कर माल बरामद कर लिया जाएगा.