मध्य प्रदेश कोटवार संघ का 2 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरना
March 14, 2023

ग्वालियर ,,,, मध्य प्रदेश कोटवार संघ द्वारा आज ग्वालियर कलेक्ट्रेट पर पर अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांने पूरा किए जाने की मांग की कोटवार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि रियासत कालीन समय से कोटवार नियुक्त करने की परंपरा चली आ रही है लेकिन आज तक उनको शासकीय नौकरी का दर्जा नहीं दिया गया है और मात्र आज ₹4000 मासिक मानदेय दिया जा रहा है इतने कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है इसलिए उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए कम से कम कलेक्ट्रेट पर वेतन दिया जाए जिससे वे अपने परिवार का ठीक ढंग से भरण-पोषण कर सकें उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई पूरी नहीं हुई तो 20 तारीख को सीएम निवास का भोपाल जाकर घेराव करेंगे.