हनुमान मंदिर में घुसे चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी की पार, वारदात से पहले की पूजा अर्चना

ग्वालियर, ग्वालियर के जनक गंज थाना इलाके के जीवाजी गंज स्थित एक हनुमान मंदिर में चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी पार कर दी खास बात यह है कि चोरों ने वारदात से पहले हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना भी की सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने पहुंचा तब चोरी की घटना का पता लगा और हनुमान जी मूर्ति के सामने पूजा के फूल भी चढ़े हुए मिले जिसके बाद मामले की जानकारी जनक गंज थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है चोरी की इस वारदात में आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज में दीपक पुत्र रमाशंकर जायसवाल रहते हैं, वह बजरंग सेवादल के सदस्य हैं और पास ही स्थित हनुमान मंदिर की देखभाल करते हैं। रोजाना की तरह बीती रात वह पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में ताले लगाकर घर आ गए थे। अगले दिन सुबह जब वह मंदिर की साफ सफाई करने के लिए आए और ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो पता चला कि मंदिर की दान पेटी टूटी पड़ी थी। मामला समझ में आते हो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया गया है कि दान पेटी काफी समय से खुली नहीं थी और उसमें 20 से 25 हजार रुपए से ज्यादा नगदी होगी।पुलिस ने जब मंदिर के आसपास लगे CCTV फुटेज चिक किए तो पता चला कि दो युवक मंदिर के पास पहुंचे है और दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और इसके बाद करीब चालीस मिनट बाद बाहर आए थे। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनों अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोर नई उम्र के थे और एक ने लोअर और सफेट टीशर्ट व दूसरे जीस व लाल शर्ट पहनी थी और पीठ पर बैग टंका हुआ था।
मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना दी गई थी कि मंदिर की दानपेटी तोड़कर उसमें रखी रकम अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचाया था जहां जांच पड़ताल के बाद आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए तो दो चोर चोरी कर जाते हुए कैद हुए हैं। आराेपियों की तलाश की जा रही है।