घर के बाहर रखी बोलेरो कार और गली के नुक्कड़ पर खड़े रिक्शे में देर रात असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

ग्वालियर. ग्वालियर में शरारती तत्वों की गलत करतूत एक बार फिर सामने आई है जिसमें जनक गंज थाना क्षेत्र के माधव नगर में शरारती बदमाशों द्वारा देर रात एक घर के बाहर खड़ी बोलेरो कार और इसी इलाके में गली के दूसरे छोर पर खड़े एक ई रिक्शा में आग लगा दी आगजनी का पता चलते ही तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और वाहनों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे हैं.
शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के माधौनगर में रहने वाले शुभम सिंह पुत्र करण सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं। बीती रात वह बलेनो कार क्रमांक MP07 CH-2282 घर के दरवाजे पर खड़ी कर खाना खाकर सो गए थे। आधी रात को उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनकी कार में कोई आग लगा गया है। आग लगाने का पता चलते ही वह बाहर आए और पड़ोसियों के साथ आग बुझाने में जुट गए हैं। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन इससे पहले कार का एक तरफ का हिस्सा काफी जल चुका था। आग पर काबू पाने के बाद कार के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।पुलिस पड़ताल कर रही थी कि तभी पता चला कि पास ही स्थित एक अन्य गली में सिरफिरे बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़ा ई रिक्शा को भी आग लगाई है। इसका पता चलते ही पुलिस वहा भी पहुंची तो पता चला कि सुरेन्द्र सिंह नामक युवक की ई रिक्शा को बदमाशों ने जलाया है।बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की तलाश के साथ ही आस-पास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।