दिल्ली से जगदलपुर के लिए रवाना हुई सीआरपीएफ महिला बाइक रैली पहुंची ग्वालियर, हुआ जोरदार स्वागत

ग्वालियर.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हैं सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा दिल्ली के इंडिया गेट से जगदलपुर तक महिलाओं के सम्मान में नारी शक्ति के लिए महिला बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू हुई महिला बाइक रैली ग्वालियर पहुंची और ग्वालियर फोर्ट पर आज सुबह एक विशेष समारोह और स्वागत सत्कार के बाद बाइक रैली में शामिल सीआरपीएफ की महिला कमांडो द्वारा जगदलपुर के लिए रवानगी ली गई, इससे पहले बाइक रैली में शामिल सीआरपीएफ की महिला बाइकर के सम्मान में ग्वालियर फोर्ट पर एक ऐतिहासिक जलसे का आयोजन किया गया जहां सीआरपीएफ के सीटीसी पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एनजीओ स्काउट गाइड के सोल्जर और स्कूली बच्चों द्वारा भी यहां महिला बाइक रैली में शामिल सभी बाइकर्स का सम्मान किया गया इस दौरान सीआरपीएफ के महिला पाइप बैंड द्वारा सुमधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई तो वहीं इसके साथ ही महिला कमांडो ने हथियारों का प्रदर्शन भी किया पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ सीटीसी द्वारा भी इन महिला कमांडो की जमकर हौसला अफजाई की गई.