Now Reading
वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, झांसी रोड थाने से चंद कदम दूर की थी फायरिंग

वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, झांसी रोड थाने से चंद कदम दूर की थी फायरिंग

ग्वालियर. सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर अपना वर्चस्व जमाने और टशन दिखाने के लिए झांसी रोड थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाश पुलिस के हाथ लगे हैं अभी इनके कुछ और साथी फरार हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
शहर के झांसी रोड इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा व वर्चस्व की लड़ाई के चलते आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी थी। गोली युवक के सिर में लगी थी। घायल भी इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है। इस मामले में पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला था कि गोली मारने वाले राकेश पारदी, काऊ उर्फ जितेन्द्र पारदी, सुरेन्द्र व किशन पारदी थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। तीन बदमाशों को पुलिस ने बीते रोज दबोचा और पूछताछ की तो पता चला कि असल आरोपी तो बाबा पारदी हैं और उसने ही पूरी कहानी रची थी। बाबा पारदी के साथ ही बेटू पारदी और धर्मेन्द्र पारदी भी शामिल थे और घटना के समय वह भी वहां पर मौजूद थे।पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि अगर संजीव उर्फ संजू पाल फायरिंग से बच जाता तो बाबा पारदी, धर्मेन्द्र और बेटू उस पर हमला करते, क्योंकि बाबा पारदी ने संजू की हत्या के दो प्लान तैयार किए थे। संजू पाल को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने की बात कही थी। यही कारण था कि एक टीम असफल होती तो दूसरी टीम उस पर हमला करती।पुलिस ने बीते रोज बाबा पारदी, बेटू और धर्मेन्द्र की तलाश में रामनगर व शिन्दे की छावनी में आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह यहां से पुलिस के हाथ से निकल गया और पुलिस उसकी तलाश में अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है।इस मामले में झांसी रोड टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि चार आरोपी दबोच लिए हैं , जबकि वारदात का खाका खींचने वाला मास्टर माइण्ड व उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही शेष आरोपी भी पकड़े जाएंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top