ग्वालियर में वयोवृद्ध पत्रकार अवध आनंद की मदद के लिए आगे आये पत्रकार संगठन , 1.10 लाख की सहायता राशि की भेंट

ग्वालियर में वयोवृद्ध पत्रकार अवध आनंद की मदद के लिए आगे आये पत्रकार संगठन , 1.10 लाख की सहायता राशि की भेंट
ग्वालियर। मध्य प्रदेश श्रमजीवी संगठन ने एक अनुकरणीय पहल की है । लंबे समय तक UNI जैसी प्रतिष्ठित संगठन में सेवाएं देने के बाद रिटायर हुए वरिष्ठ और वयोवृद्ध पत्रकार अवध आनंद को एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की । संगठन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने ग्वालियर में उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें इस धनराशि की थैली भेंट की।
शॉल – श्रीफल देकर किया सम्मान
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने बताया कि अनेक समाचार पत्रों में सेवा देने और यूएनआई से लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद सेवा निवृत्त हुए वयोवृद्ध पत्रकार अवध आनंद लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त है और उनका लगातार इलाज चल रहा है । वे जींवन पर्यंत संघ से जुड़े रहे । इसलिए संघ ने उनको आर्थिक सहयोग करने का बीड़ा उठाया उठाया आपसी संग्रह से एक लाख रुपये की धनराशि एकत्रित करके आज उनके निवास पर जाकर भेंट की । इस मौके पर संघ के प्रमुख पदाधिकारी राज कुमार दुबे,सुरेश शर्मा और सर्वेश पुरोहित ने शॉल – श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान भी किया।
प्रेस क्लब ने भी दी थी सहायता
कुछ दिन पहले ग्वालियर प्रेस क्लब ने भी वरिष्ठ पत्रकार अवध आनंद और राम किशोर अग्रवाल को उनके निवास पर पहुंचकर 20 – 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दी।