Now Reading
कमीशन पर कॉलेज में छात्रों का एडमिशन कराते कराते बन गए पेपर आउट करने के मास्टरमाइंड

कमीशन पर कॉलेज में छात्रों का एडमिशन कराते कराते बन गए पेपर आउट करने के मास्टरमाइंड

 

ग्वालियर, ग्वालियर पुलिस द्वारा एनएचएम भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले दोनों मास्टरमाइंड से लगातार उनके गोरखधंधे को लेकर पूछताछ की जा रही है इस बीच पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों आरोपी पहले नोएडा में रहकर छात्रों का कॉलेज में एडमिशन कराने का काम करते थे जिसके लिए छात्रों से कमीशन भी लेते थे इसी दौरान पेपर लीक करने का सिलसिला भी इन्होंने शुरू किया और धीरे-धीरे इस पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड बन गए.
पर्चा लीक कांड में पकड़े गए आरोिपतों ने पुिलस पूछताछ में बताया कि उन्होंने कई फर्जी कंपनियां खोल रखी हैं। इनके जरिए यह लोग अपनी काली कमाई को सफेद करते हैं। एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि इस संबंध में अलग-अलग विभागों को पत्राचार किया जा रहा है।एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि जब आरोपितों से पूछताछ हुई तब उन्होंने बताया कि जिस दिन पेपर लीक हुआ उस दिन यह लोग भोपाल में थे। जैसे ही गैंग पकड़ी गई तो भोपाल से भाग कर सीधे हैदराबाद पहुंच गए। हैदराबाद से तिरुपति गए, यहां बालाजी मंदिर में दर्शन भी किए। इसके अलावा बेंगलुरु फिर नागपुर आए। यहां पांच दिन पहले नई फार्च्यूनर खरीदी। इसके बाद बिहार के मधुबनी पहुंचे और दिल्ली में पकड़े गए।पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि राजीव भोपाल से बीटेक कर चुका है, वह तकनीकी जानकार है। पहले नोएडा में रहकर निजी कालेजों में प्रवेश करवाता था और कमीशन लेता था। इसी के जरिए फिर पर्चा लीक करवाने का मास्टरमाइंड बन गया। उत्तर प्रदेश में टीईटी का पर्चा लीक करवाने में इसकी भूमिका रही है। उधर पुष्कर पांडे दसवीं पास है। हत्या के मामले में प्रयागराज के फूलपुर थाने से वांटेड है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top