Now Reading
चाकलेट का लालच देकर मासूम बच्चों से पड़ोसी ने की दरिंदगी, डर के मारे बच्चों ने घर से निकलना किया बंद, पोल खुली तो फरार हुआ आरोपी

चाकलेट का लालच देकर मासूम बच्चों से पड़ोसी ने की दरिंदगी, डर के मारे बच्चों ने घर से निकलना किया बंद, पोल खुली तो फरार हुआ आरोपी

ग्वालियर . ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के रक्षा विहार कॉलोनी में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा पड़ोस में रहने वाले दो मासूम बच्चों के साथ गलत हरकत की गई है आरोपी पिछले कई दिनों से उनके साथ यह हरकत कर रहा था और जब परिजनों को शक हुआ और बच्चों से पूछताछ की गई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद परिजनों ने यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
टीआई थाना यूनिवर्सिटी मनीष धाकड़ ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में निवास करने वाले एक परिवार का पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर जाता है और यहां उसकी पत्नी और बच्चे रहते हैं जिनमें एक 5 साल की मासूम बच्ची और 6 साल का बेटा है उनके पड़ोस में ही शिवा बाथम नाम का एक युवक निवास करता है मां जब दिन में काम के लिए घर के बाहर जाती थी तब आरोपी द्वारा चॉकलेट का लालच देकर मासूम बच्चों को अपने कमरे पर बुला लिया जाता था और उनके साथ गंदी हरकत की जाती थी मां-बाप को जब शक हुआ तो बच्चों ने पूछताछ में उन्हें पूरी बात बताई जिसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के परिवार के लोगों को भी पूरे मामले की जानकारी दी लेकिन वह फरियादी पक्ष को पुलिस में शिकायत ना करने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे इस बीच आरोपी युवक ने अपनी गलत हरकतें लगातार जारी रखें जिस पर परेशान होकर मासूम बच्चों के मां-बाप ने यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी युवक पर दुष्कर्म पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मासूम बच्चे मामा कहकर बुलाते थे आरोपी को

जिसे मासूम बच्चे मामा कहकर बुलाते थे उसी ने बच्चों को चाकलेट का लालच देकर गलत काम किया है। फरियादी के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा है, जिसकी उम्र छह वर्ष है। जबकि बेटी की उम्र पांच वर्ष और सबसे छोटी बेटी की उम्र दो वर्ष है। महिला के क्वार्टर के पड़ोस में ही शिवा बाथम नाम का युवक रहता है। जिसे महिला के बच्चे मामा कहकर संबोधित करते थे। अक्सर बच्चे उसके यहां खेलने जाते थे।

पति दिल्ली से आया तब की कंप्लेंट

महिला यहां अकेली रह रही थी, इसलिए डरी सहमी रहने लगी। सोमवार को उसका पति ग्वालियर आया। इसके बाद यह लोग यूनिवर्सिटी थाने पहुंचे। यूनिवर्सिटी थाने पहुंचकर इन लोगों ने पूरी घटना बताई। महिला पुलिस अधिकारी ने दोनों बच्चों से बात की, इसमें बच्चों ने अपना दर्द बताया। तत्काल पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज की।

बालिका के साथ तीन बार और बालक के साथ पांच बार की ज्यादती

बच्चों से जब पुलिस ने बात की तब सामने आया कि बालक के साथ आरोपित ने पांच बार अप्राकृतिक कृत्य किया। जबकि बालिका के साथ उसने तीन बार ज्यादती की। इस घटना से दोनों बच्चे इतने घबराए हुए थे कि पिछले 15 दिन से घर से बाहर नहीं निकले हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top