जेएच में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी: विवाद पर अटेंडरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो भी वायरल

ग्वालियर
ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है और उनके द्वारा आए दिन यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों और उनके अटेंडरों के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं विगत रोज भी जया रोग चिकित्सालय गेट पर वाहन पार्किंग के विवाद पर पार्किंग कर्मचारियों द्वारा अटेंडरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में वाहन पार्किंग में काम करने वाले महिला पुरुष कर्मचारियों द्वारा लाठी-डंडों के साथ अटेंडरों की पिटाई लगाई गई है जिसमें अटेंडर पार्किंग कर्मचारियों से बचने के लिए इधर-उधर भागते भी नजर आए हैं इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी मामले से जुड़ी कोई भी शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है. आपको बता दें कि जेएच परिसर में वाहन प्रवेश के सभी रास्तों पर पार्किंग ठेकेदारों द्वारा बैरिकेडिंग की गई है और पार्किंग शुल्क चुकाने के बाद ही वाहनों को जेएच परिसर में प्रवेश किया जाता है इस दौरान यहां मरीज और उनके अटेंडरों के साथ पार्किंग ठेकेदारों से विवाद की स्थिति बनती है और नौबत मारपीट तक पहुंचती है इससे पहले भी यहां मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं बावजूद इसके पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है.