कैलाश वासी महाराज माधवराव सिंधिया की याद में ग्वालियर में 10 मार्च को होगी महिला पुरुष मैराथन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

ग्वालियर, कैलाश वासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया की याद में ग्वालियर में पुरुष और महिला मैराथन का एक विशेष आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा पूरे आयोजन की जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित हो रही इस मैराथन में पुरुष वर्ग की मैराथन एनएनआईपी से शुरू होगी जोकि गोले का मंदिर बिरला नगर हजीरा किला गेट फूलबाग अचलेश्वर होते हुए एमएलबी कॉलेज में समाप्त होगी तो वहीं महिला वर्ग की मैराथन नए रेलवे आरओबी रेस कोर्स रोड से चौहान क्रेन पड़ाव फूल बाग होते हुए एमएलबी ग्राउंड में खत्म होगी इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी धावकों के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं खास बात यह है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे और हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करेंगे जिसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं मैराथन को सफल बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी भागीदारी की जा रही है.