Now Reading
अचलेश्वर, सनातन धर्म और गिरिराज जी मंदिर पर आज जलेगी होली, सर्राफा बाजार में कल होगा होलिका दहन.

अचलेश्वर, सनातन धर्म और गिरिराज जी मंदिर पर आज जलेगी होली, सर्राफा बाजार में कल होगा होलिका दहन.

ग्वालियर. इस बार होलिका दहन को लेकर मतभेद नजर आ रहा है जिसके चलते कई मंदिरों में आज होलिका दहन किया जाएगा तो वही ज्यादातर घरों में कल शाम को ही होलिका दहन कर परसों यानी 8 मार्च को होली खेली जाएगी.
ग्वालियर में होलिका दहन को लेकर मंदिरों के पंडित साधुओं और लोगों में मदभेद बरकरार है। बता दें कि शहर के प्रमुख तीन मंदिर सनातन धर्म, अचलेश्वर व गिर्राजजी मंदिर पर होलिका दहन 6 मार्च को सूर्यास्त के बाद होगा, जबकि सराफा बाजार के व्यापारियों द्वारा सराफा बाजार में सबसे बड़ी होलिका का दहन कल किया जाएगा. पंचांग के हिसाब से सोमवार शाम 6:30 बजे चौदस है उसके उपरांत पूर्णमासी आ जाएगी चूंकि होली हमेशा पूर्णिमा में जलती है और 7 तारीख मंगलवार को सुबह तक पूर्णिमा है उसके बाद पड़वा आ जाएगी इसलिए 6 तारीख को ही शाम 8:00 बजे से होलिका दहन शुरू हो जाएगा. शहर के प्रमुख सनातन धर्म और अचलेश्वर मंदिर में 6 तारीख को पूर्णिमा के दिन होलिका दहन होगा गिर्राजजी और धर्मपुरी में भी आज ही होलिका दहन किया जाएगा और परसों होली खेली जाएगी।

सराफा बाजार में मंगलवार को होगा होलिका दहन
शहर में सराफा बाजार में व्यापारियों द्वारा सबसे बड़ी होलिका का दहन किया जाता है। इस बार मंगलवार शाम 7:00 बजे के लगभग होलिका का दहन किया जाएगा। इस होलिका में तकरीबन 50 हजार कंडे 5 सौ किलो लकड़ी जलाई जाएगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top