Now Reading
डुप्लेक्स निर्माण के लिये 25 लाख रुपए में बेची दूसरे की जमीन, शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

डुप्लेक्स निर्माण के लिये 25 लाख रुपए में बेची दूसरे की जमीन, शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

ग्वालियर, ग्वालियर में धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक फरियादी को जमीन बेचने के नाम पर तीन लोगों ने 2500000 रुपए का चूना लगा दिया दूसरे की जमीन को अपना बताकर जमीन का सौदा कर जराशि कैश और चेक द्वारा हड़प ली गई बाद में फरियादी जब जमीन पर पहुंचा था उसे धोखाधड़ी के बारे में पता लगा जिसके बाद आरोपियों से रुपए वापस मांगने पर जब आरोपियों ने रुपए वापस नहीं लौट आए तो फरियादी ने इस मामले की शिकायत इंदरगंज थाने में दर्ज कराई है इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि डीडी नगर निवासी आवेदक सुनील भदोरिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि सनातन धर्म मंदिर के सामने उनका आकाश यादव जगदीश यादव और मीरा यादव से एक जमीन को लेकर 2500000 रुपए में सौदा हुआ था और रुपयों का भुगतान भी कर दिया गया जमीन डुप्लेक्स निर्माण के लिए ली जानी थी लेकिन जब फरियादी जमीन पर पहुंचा तो पता लगा कि जमीन किसी दूसरे व्यक्ति की है जिस पर आरोपियों से उसने अपने रुपए वापस मांगे लेकिन आरोपियों द्वारा पिछले 2 सालों से फरियादी को लगातार बेवकूफ बनाया गया और रुपए वापस नहीं किए गए जिससे परेशान होकर फरियादी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top