महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने फूलबाग चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर दिया धरना

ग्वालियर
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और रसोई गैस के दामों में हुए इजाफे के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और प्रदेश सचिव सुनील शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण इस धरना स्थल पर मौजूद रहे जहां कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जिस महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता से वोट लिए गए थे वही सरकार अब अपने वादे को भूल गई है और सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है रसोई गैस सिलेंडर के दाम इतने अधिक हो गए हैं कि गरीब आदमी की पहुंच से रसोई गैस सिलेंडर दूर होता जा रहा है और महंगाई के कारण घर की महिलाओं को घर का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और जब तक महंगाई बढ़ाने वाली इस सरकार को सत्ता से दूर नहीं किया जाएगा तब तक कांग्रेश पार्टी लगातार आंदोलन चलाती रहेगी.