शादी टूटी तो मंगेतर ने युवती को बहला-फुसलाकर बुलाया अपने पास 3 महीने तक किया शोषण, पुलिस ने पकड़ा
March 4, 2023

ग्वालियर.
तीन माह से लापता किशोरी को हजीरा पुलिस ने निवाड़ी से बरामद कर लिया है। किशोरी की शादी जिस युवक से पहले तय हुई थी, उसी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ रखा और दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने उसके पूर्व मंगेतर पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कर ली है।
हजीरा इलाके की रहने वाली किशोरी तीन माह पहले लापता हो गई थी। स्वजन ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि किशोरी की लोकेशन निवाड़ी में मिली। यहां टीम भेजी गई तो वह अपने पूर्व मंगेतर के साथ मिली। जब उसे ग्वालियर लाए और महिला पुलिस अधिकारी ने बयान लिए तो उसने कहा कि उसे बहला-फुसलाकर युवक पहले अपने साथ दिल्ली ले गया। फिर निवाड़ी ले आया। इस दौरान उसके साथ गलत काम भी किया। पुलिस किशोरी से पूछताछ और भी पूछताछ कर रही है, जिससे वास्तविक स्थति सामने आ सके।