गुरु को चेलों ने लगाया चूना, बातों में उलझा कर ढाई लाख रुपए लिए और हो गए चंपत

ग्वालियर. ग्वालियर में एक मंदिर के महंत के साथ उन्हीं के दो शिष्यों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है बाबा को बातों में उलझा कर चेलों ने उनसे ढाई लाख रुपए ले लिए और फिर चंपत हो गए काफी तलाश करने के बाद जब आरोपी नहीं मिले तो धोखाधड़ी का शिकार हुए बाबा ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मोहना के मंशापूर्ण महादेव मंदिर पटियावाले आश्रम के बाबा गोकुलदास से ढाई लाख रुपए की ठगी हो गई। घटना बीती 8 जनवरी की है। एक आरोपी बाबा की पहचान का है, जो आश्रम आता-जाता रहा है और खुद को थाटीपुर स्थित मयूर मार्केट के पास का रहने वाला बताता था। बाबा की रिपोर्ट पर मोहना पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। दरअसल गोकुलदास बाबा बीती 6 जनवरी को बाबा कार से नूराबाद गए थे।यहां पर पहचान का युवक बबलू जाटव भी आ गया और उसने अपने साथी राजेश जाटव को भी बुला लिया। 8 जनवरी को बाबा अपने भतीजे से ढाई लाख रुपए लेकर आश्रम के लिए रवाना हुए। यह रकम उन्होंने आश्रम की छत डलवाने के लिए ली थी। बीच रास्ते में बबलू ने बाबा से कहा कि उसका साथी राजेश उनके ढाई लाख रुपए दोगुने कर सकता है। शाम करीब 4 बजे दौरार हाइवे के पास आरोपी बबलू और राजेश ने नाश्ते के लिए कार रुकवाई और पैसों से भरा बैग लेकर उतर गए। दोनों जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो बाबा आश्रम आ गए और बबलू का फोन बंद जाता रहा। कहीं से उन्होंने राजेश का नंबर लेकर मोबाइल पर संपर्क किया तो जवाब मिला कि आपकी रकम 5 फरवरी तक लौटा देंगे। बाबा को समझ आया कि उनके साथ ठगी हुई है। इसकी रिपोर्ट उन्होंने मोहना थाने में की।