Now Reading
क्राईम ब्रांच ने पकड़ा 5000 का इनामी शातिर नकबजन, आरोपी के खिलाफ बामौर, घाटीगांव, तिघरा, भितरवार में लूट, डकैती, मारपीट के कई संगीन अपराध दर्ज

क्राईम ब्रांच ने पकड़ा 5000 का इनामी शातिर नकबजन, आरोपी के खिलाफ बामौर, घाटीगांव, तिघरा, भितरवार में लूट, डकैती, मारपीट के कई संगीन अपराध दर्ज

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इस बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना भितरवार के चोरी के प्रकरण में फरार पांच हजार रुपये का इनामी आरोपी बामौर जिला मुरैना में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार भेजा गया और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाश से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने थाना भितरवार क्षेत्र में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया। पकड़ा गया आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये इनामी आरोपी को थाना भितरवार पुलिस के सुपुर्द किया गया। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसके खिलाफ बामौर, घाटीगांव, तिघरा, भितरवार में लूट, डकैती, मारपीट के कई संगीन अपराध दर्ज हैं।

आपको बता दें कि भितरवार में फरियादी बादाम सिंह बाथम ने 12.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राम में कोई अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात, साड़िया व नगदी कुल मशरूका 02 लाख 50 हजार रूपये का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भितरवार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्व कर उसकी तलाश की गई। उक्त चोरी के प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर आरोपी ज्ञात होने पर वह फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में चोरी और नकाबजनी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top