शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 10 मार्च को रिलीज होंगे टाइगर, पर्यटन के क्षेत्र में नया इतिहास लिख रहा मध्य प्रदेश: सिंधिया

ग्वालियर. ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में एक नया इतिहास लिख रहा है मध्य प्रदेश में जहां एक और कूनो अभयारण्य में चीते दौड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 10 मार्च को पांच नए टाइगर रिलीज किए जाएंगे इसके साथ ही पन्ना में टाइगर सेंचुरी में भी जल्दी ही टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है और प्रदेशवासियों के लिए यह खास सौगात है जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आए और तरक्की के नए द्वार खुले .
भाजपा कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुंचे सिंधिया
ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने दौरे की शुरुआत जय विलास पैलेस में विभिन्न व्यापारी संस्थानों के प्रतिनिधियों और शहर के गणमान्य लोगों से मेल मुलाकात के साथ की तो वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निवास पर भी सिंधिया पहुंचे और चर्चा की इसके साथ ही हाल ही में जिन नेताओं के घरों में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए हैं उन्हें भी सिंधिया ने बधाई दी.