Now Reading
फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के तीन और सदस्य पुलिस के हाथ लगे, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के तीन और सदस्य पुलिस के हाथ लगे, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद

 

ग्वालियर. ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा कुछ दिनों पूर्व ग्वालियर के बहोड़ापुर पूरे इलाके से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाली गैंग का खुलासा करते हुए जहां दो आरोपियों को दबोचा गया था तो वहीं इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ग्वालियर पुलिस के हाथ फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने वाले तीन शातिर दिमाग लगे हैं। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने इन्हें दतिया, चीनौर और जनकगंज इलाके से हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त लैपटॉप व अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।आरोपी काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि अभी तक यह कितने फर्जी बर्थ सार्टिफिकेट बना चुके हैं। गैंग के दो सदस्य पहले ही पुलिस पकड़ चुकी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने सबसे पहले शहर के लक्ष्मीगंज से ऋषभ जैन को पकड़ा और उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम चीनौर पहुंची और यहां से हेमंत पवैया और इसके बाद दतिया उन्नाव में दबिश देकर संतोष साहू को दबोचा है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद लैपटॉप व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। जिनका उपयोग यह जाली बर्थ सार्टिफिकेट बनाने में करते थे

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top