चोरों ने सूने मकान के ताले चटका कर नगदी जेवरात और कीमती सामान किया पार

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके का मामला
ग्वालियर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में एक सूने मकान के ताले चटका कर शातिर चोरों ने घर से नगदी जेवरात और कीमती सामान पार कर दिया घर मालिक जब वापस लौटे तब उन्हें चोरी की इस वारदात का पता लगा जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस फिलहाल विवेचना में जुटी हुई है.
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके के शताब्दीपुरम में 194 में निवास करने वाले मोहन सिंह एक रोज पूर्व अपने परिवार सहित अपनी बेटी से मिलने के लिए घर से बाहर गए थे और जब भी घर में वापस लौटे तब घर के ताले टूटे मिले और घर के अंदर अलमारी से डेढ़ लाख रुपए नगद 3 तोले सोने के जेवरात चांदी के सिक्के घड़ी और अन्य कीमती सामान गायब मिला जिसके बाद तुरंत उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने फरियादी मोहन सिंह की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं जिससे चोरी के मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके.