पिछोर और बेहट में फायरिंग कर फरार हुए ₹5000 के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
March 3, 2023

ग्वालियर. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हाल ही में हुई फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में वारदात करने वाले ₹5000 के फरार बदमाश को दबोच ने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और पुलिस अब उससे पूछताछ में जुटी है.
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि बेहट थाना क्षेत्र के रतनगढ़ रोड पर बीती रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया था झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया था जिस पर पुलिस ने गोली चलाने वाले 5 हजार के ईनामी बदमाश सतीश यादव को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी ने इससे पहले पिछोर थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की थी इस आधार पर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.