तेज रफ्तार ट्रॉली की चपेट में आए दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, भिंड रोड की घटना

ग्वालियर.
ग्वालियर-भिंड हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक महिला और एक पुरुष की दर्दनाक मौत गई। दोनों यहां डिवाइडर पर पौधे लगा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा ट्राला अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्राला की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद वाहन को मौके से बरामद कर एफआइआर दर्ज कर ली है।
सीएसपी महाराजपुर सर्किल रवि भदौरिया ने बताया कि शिवपुरी स्थित करैरा के रहने वाले ठेकेदार गणेश शर्मा के पास ग्वालियर-भिंड हाइवे पर बने डिवाइडर पर पौधे लगाने और इनकी देखरेख का काम है। इस दौरान ट्राला एचआर 45 सी 0839 तेज रफ्तार में आया। अचानक ट्राला बहक गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। यहां काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते इससे पहले ही दो लोग इसकी चपेट में आ गए। टक्कर लगने से यह लोग करीब पांच फीट दूर झाड़ियों में जा गिरे। मौके पर ही इनकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्राला आगे जा रहे ट्रक से भी टकरा गया। इस हादसे के बाद यहां मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन एक महिला और एक पुरुष की मौत हो चुकी थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। महाराजपुरा थाने की फोर्स यहां पहुंची। मृतकों के नाम शांतिया पत्नी मनीराम उम्र 50 वर्ष नाथों का पुरा, जारगा, ग्वालियर और कृपाल सिंह पुत्र भैंरो सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी नाथों का पुरा, जारगा, ग्वालियर हैं। दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाए गए। इस हादसे के बाद पुलिस ने टोला बरामद कर लिया है हालांकि आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.