नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे हेड मास्टर ने बच्चियों से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने लगाई जमकर धुनाई पुलिस ने हिरासत में लिया

ग्वालियर.
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर द्वारा स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने और नशे में धुत होकर बच्चों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है जिसके बाद बच्चों ने जब अपने अभिभावकों को मामले की जानकारी दी तो फिर ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को नशे की हालत में पकड़कर जमकर उसकी धुनाई लगाई और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर का मेडिकल कराते हुए उस पर छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है
सीएसपी रवि भदोरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र के सेंथरी गांव में शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर धर्मेंद्र तोमर द्वारा बच्चों के साथ छेड़खानी करने और उन्हें शराब के नशे में धुत होकर परेशान करने की शिकायत ग्रामीणों को स्कूली बच्चों द्वारा दी गई थी जिस पर ग्रामीण जन इकट्ठा होकर जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल हेडमास्टर धर्मेंद्र तोमर नशे में धुत मिले जिसे देख ग्रामीणों में आक्रोश आ गया और नशे में धोते स्कूल हेड मास्टर की जमकर मरम्मत भी की गई इसके साथ ही महाराजपुरा थाने को भी मामले की जानकारी भेज दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया है आरोपी का पुलिस ने मेडिकल भी कराया है और आरोपी स्कूल हेड मास्टर पर छेड़छाड़ की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है बताया गया है कि स्कूल हेडमास्टर द्वारा नशे में धुत होकर आए दिन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की जाती थी और प्रताड़ित किया जाता था फिलहाल आरोपी स्कूल हेडमास्टर पुलिस की हिरासत में है