पुलिस चेकिंग देख स्कूटी सवार बदमाश ने किया भागने का प्रयास, पकड़ा तो कमर में लगी मिली पिस्टल, पुलिस ने देर रात की कार्रवाई

ग्वालियर
ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने देर रात सर्चिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूमते हुए दबोचा है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं इस आधार पर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी के अपराधिक विवरण की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है सीएसपी महाराजपुरा सर्किल रवि भदौरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हजीरा के कांच मिल इलाके में पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान पुलिस को देखकर स्कूटी सवार एक युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तुरंत आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए पकड़ा गया आरोपी अंशुल सेंगर बिरला नगर क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि आरोपी के पास अवैध हथियार कहां से पहुंचा जिसके लिए पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर भी लिया जाएगा.