महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा मध्य प्रदेश, सिंधिया ने प्रदेश के आम बजट की जमकर की प्रशंसा

ग्वालियर.
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक रोज पूर्व विधानसभा में पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्तुत किया है खास कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बजट एक नया आयाम स्थापित करेगा जिसमें महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना प्रदेश की सभी बहनों के लिए एक बेहतर योजना साबित होगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश का यह आम बजट जनता का बजट है और मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में विकास के लिए बजट में जो प्रावधान किए हैं उसके चलते प्रदेश जल्द ही पूरे नंबर वन का दर्जा हासिल करेगा.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर आज ग्वालियर पहुंचे हैं ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश को विकास के एक नए पथ पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है मध्य प्रदेश सरकार ने एक रोज पूर्व जो बजट प्रस्तुत किया है वह जनता का बजट है और शिवराज सरकार ने इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है विशेषकर महिला सशक्तिकरण के लिए बजट में जो लाडली बहना योजना शुरू की गई है उसमें हर महीने बहनों को ₹1000 और वर्ष में ₹12000 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाएंगे जिसके लिए बजट में ₹8000 करोड़ का प्रावधान मध्य प्रदेश सरकार ने किया है और इस योजना से महिला सशक्तिकरण में प्रदेश एक नया आयाम स्थापित करेगा.
प्रदेश के 4000 लोगों के सुझावों पर तैयार हुआ है बजट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम बजट प्रदेश भर में लोगों से चर्चा करने के बाद तैयार किया गया था जिसमें 4000 लोगों के सुझाव भी इस बजट में शामिल किए गए थे ऐसे में यह बजट केवल सरकार का बजट ना होकर आम जनता का बजट है.
मध्यप्रदेश जल्द बनेगा 550 billion-dollar की इकोनामी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जहां देश को विश्व भर में मान दिलाने का कार्य किया जा रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी प्रदेश को देश का टॉप प्रदेश बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है और जल्द ही मध्यप्रदेश 550 billion-dollar की इकोनामी के साथ देश का नंबर वन प्रदेश बनेगा.