बोर्ड परीक्षा :12वीं के परीक्षार्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच हल किया हिंदी का पेपर

ग्वालियर
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है ग्वालियर में भी कड़ी निगरानी के बीच अलग-अलग परीक्षा सेंटरों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है आज माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं के हिंदी का पेपर आयोजित किया गया जहां सुबह परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा कड़ी सुरक्षा निगरानी में परीक्षा हॉल में प्रवेश कर हिंदी का पर्चा हल किया इस दौरान परीक्षा सेंटरों पर जहां पुलिस व्यवस्था रही तो वही माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के नकल विरोधी दस्ते द्वारा भी लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई ग्वालियर के हजीरा जैसी मिल इलाके में शासकीय विद्यालय में आज 334 हायर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों द्वारा हिंदी के परिचय को हल किया गया परीक्षा केंद्रों में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी और यहां तैनात परीक्षा निरीक्षकों द्वारा छात्रों पर कड़ी नजर रखी गई.