डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने उठाया स्मैक तस्कर, उत्तर प्रदेश से लाकर ग्वालियर में करता था सप्लाई

ग्वालियर.
ग्वालियर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस ने देर रात ग्वालियर झांसी हाईवे के पास से पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर भिंड का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस को 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। वह लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल है। उसके पास से कई लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं, जो मादक पदार्थ की तस्करी के रैकेट में शामिल है। अब पुलिस इस नेटवर्क तक पहुंचने के लिए पड़ताल कर रही है। झांसी रोड थाना पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है।
पुलिस अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि झांसी रोड इलाके में मानक पदार्थ सप्लाई करने वाला एक एजेंट सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी तक यह जानकारी पहुंची तो उन्होंने झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया। टीम ने पड़ताल शुरू कर दी। तीन दिन से टीम लगी हुई थी। इसी बीच मुखबिर से बीती रात खबर मिली कि वह तस्कर स्मैक लेकर आया है और झांसी रोड पर डिलीवरी देने जा रहा है। सूचना मिलते ही झांसी रोड थाने से फ़ोर्स यहां रवाना हुई। घेराबंदी कर देर रात आरोपित को दबोच लिया। उसके पास से एक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें 40 ग्राम स्मैक रखी हुई थी। जब आरोपित को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह भिंड का रहने वाला है। उसने अपना नाम रामनिवास सिंह गुर्जर पुत्र पुलंदर सिंह गुर्जर बताया। उसने बताया कि वह मीडियटर है। उत्तर प्रदेश के तस्कर और ग्वालियर के एजेंटों के बीच की कड़ी वह है। वह कमीशन पर स्मैक सप्लाई करता है।