गांव से खरीदारी करने ग्वालियर आए युवक से रेलवे स्टेशन के बाहर लूट, बाइक सवार बदमाशों ने चीनी ₹20000, पुलिस ने दो संदिग्ध हिरासत में लिए

ग्वालियर. गांव से खरीदारी करने के लिए ग्वालियर आए एक युवक से देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर लूट की वारदात हुई है जिसमें बाइक सवार आरोपियों द्वारा युवक से ₹20000 छीन लिए गए और मौके से फरार हो गए जिसके बाद युवक की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस ने देर रात ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और दो संदिग्ध आरोपी भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करने का दावा भी कर रही है.
ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक से ₹20000 की लूट का मामला सामने आया है। युवक स्टेशन के बाहर खड़ा था, तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और मारपीट कर रुपए छीन ले गए। इस मामले में पड़ाव थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है।बताया गया है कि उटीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीपुर गांव के रहने वाले लाखन चौहान खरीदारी करने ग्वालियर आए हुए थे। ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के बाहर वह खड़ा हुआ था। उसकी जेब में करीब ₹20000 रखे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। इन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसकी जेब में रखे ₹20000 निकाल लिए। रुपए लूटकर दोनों आरोपित भाग गए। लूट होने के बाद लाखन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही यहां पड़ाव थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। आरोपितों की घेराबंदी के लिए पुलिस ने रात को ही चेकिंग शुरू कर दी। दो संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।