कस्टमर केयर कंपनी के कर्मचारी ने युवती को शादी का झांसा देकर होटल में किया दुष्कर्म

ग्वालियर.
ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके में एक युवक द्वारा युवती को होटल में बुलाकर उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है आरोपी और पीड़ित युग की दोनों ही एक कस्टमर केयर कंपनी के कर्मचारी हैं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक पर दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित विराट इन होटल के कमरा नंबर-102 में 26 साल की युवती से दुष्कर्म की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रोबिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच कस्टमर केयर कंपनी में काम करने के दौरान जान-पहचान हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे शादी के झांसे में ले लिया और पिछले एक साल से युवती के साथ गलत काम कर रहा था। घटनाक्रम एक दिसंबर 2021 से 6 फरवरी 2023 तक के बीच का है। जब शादी करने की बारी आई तो मुकर गया। जिस पर पीड़ित युवती थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है.