केंद्रीय मंत्री सिंधिया 2 मार्च को आएंगे ग्वालियर, महाराज बाड़े पर निरीक्षण कर ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट देखने जाएंगे रूप सिंह स्टेडियम

ग्वालियर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 मार्च को ग्वालियर आएंगे और यहां शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही शहर में पार्टी के वरिष्ठ जनों के निवास पर जाकर भी मेल मुलाकात करेंगे.
दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 12:00 बजे के बाद ग्वालियर पहुंचेंगे और सीधे महाराज बाड़े पहुंचकर यहां स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे इस दौरान वे मल्टीलेवल पार्किंग, सरकारी छापाखाना और पेडेस्ट्रियन जोन का भी निरीक्षण करेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज बाड़ी से जय विलास पैलेस होते हुए मुरार नदी का उन्नयन कार्य का निरीक्षण करने भी जाएंगे जिसकी शुरुआत वे रमाहुआ डैम से करेंगे और फिर शाम को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आयोजित ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे सिंधिया और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के विशेष प्रयासों के बाद ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 5 सालों बाद यहां फर्स्ट क्लास मैच का आयोजन किया जा रहा है सिंधिया रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे जिसके बाद सुबह वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.