स्कूल बस दुर्घटना के बाद जागी पुलिस: चेकिंग पॉइंट लगाकर स्कूल बसों को जाचा, खामियां मिलने पर दी समझाइश, काटे चालान
February 28, 2023

- ग्वालियर. ग्वालियर में 5 दिन पूर्व कंपू थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़ी पर स्कूल बस दुर्घटना में एक महिला की मौत होने और बच्चों के घायल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस की नींद खुली है और 5 दिन के अल्टीमेटम के बाद आज शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर स्कूल बसों की जांच की गई जिसमें खामियां मिलने पर जहां बस संचालकों को समझाइए दी गई तो वही पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की.
आपको बता दें कि विगत पांच रोज पूर्व कैंसर पहाड़ी के पास एक स्कूल बस दुर्घटना में एक नर्सिंग परीक्षा देने आई महिला की मौत हुई थी और अन्य बच्चे घायल हुए थे इस दुर्घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल बस संचालकों को स्कूलों की बसों में 5 दिन के अंदर फिटनेस पूरी कराने और बसों में माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद आज ट्रैफिक पुलिस का पूरा अमला स्थानीय पुलिस की मदद से बसों की चेकिंग करने के लिए सड़क पर उतर आया. और स्कूल बसों की जांच पड़ताल की गई. ट्रैफिक पुलिस द्वारा कंपू थाने के सामने झांसी रोड और गांधी रोड पर तीन अलग-अलग टीमें बनाकर यह चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें करीबन 2 सैकड़ा से अधिक बसों की जांच पड़ताल की गई और जैन स्कूल बसों में कमी पाई गई उनके मौके पर ही तकरीबन ₹20000 के चालान भी काटे गए हैं ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई डीएसपी ट्रैफिक नरेश बाबू , डीएसपी बैजनाथ प्रजापति और सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर के नेतृत्व में की गई इसके साथ ही संबंधित थानों का पुलिस बल भी यहां मौजूद रहा.