बोर्ड परीक्षा के तनाव ने ली एक और छात्र की जान: एयर फोर्स एरिया में दसवीं के छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान

ग्वालियर.
ग्वालियर के एयर फोर्स एरिया में कक्षा दसवीं के एक छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दी है माना जा रहा है बोर्ड परीक्षा के तनाव के चलते छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया छात्र के पिता एयर फोर्स में कार्यरत हैं और मां का कोरोना काल के दौरान देहांत हो चुका है.
एयरफोर्स क्षेत्र में 10वीं के विद्यार्थी ने पानी की टंकी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने वाले विद्यार्थी का नाम सूर्यांश सेंगर है और वह अपने भाई और बहन के साथ एयरफोर्स परिसर में ही रहता था। मृतक विद्यार्थी के अभी वार्षिक पेपर चल रहे हैं। आत्महत्या करने से पहल सूर्यांश ने अपनी बहन को मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज भी किया। तब उसके द्वारा उठाए गए कदम के बारे में पता चल सका। बहन और भाई ने जब उसकी तलाश की तो उसका शव पानी की टंकी में मिला। भाई के शव को देखकर दोनों की चीख निकल गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। सूर्यांश के पिता पालमपुर में पदस्थ हैं, जो घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर आ गए। एफरफोर्स के अधिकारियों ने घटना की सूचना तत्काल महाराजपुरा थाने में दी। पुलिस ने पीएम कराने के बाद जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यांश के पिता रणधीर तोमर, पालमपुर में हैं।
बड़े भाई और बहन के साथ रहता था छात्र, मां के निधन से पहुंचा था गहरा सदमा
सूर्यांश एयरफोर्स परिसर में अपने बड़े भाई और बहन के साथ रहता था। दो साल पहले सूर्यांश की मां का निधन कोरोनाकाल में हुआ था। इसे लेकर वह काफी तनाव में था। पुलिस के अनुसार आगे जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर जांच की जाएगी।
परीक्षा का तनाव भी हो सकती है जान देने की वजह
पुलिस के अनुसार सूर्यांश की वर्तमान में 10वीं की परीक्षा चल रही है। ऐसा माना जा रहा है परीक्षा का प्रेशर भी संभवत: उसके दिमाग पर हो। सूर्यांश मां के निधन के बाद भी तनाव में था। पुलिस इन दोनों बिंदुओं को आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ा रही है