बाइक सवार युवक से लिफ्ट लेकर लूट का प्रयास, बहादुर युवक ने किया बदमाशों का मुकाबला, फैक्ट्री के मजदूरों के साथ एक बदमाश को पकड़ा

ग्वालियर
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना इलाके में देर रात बाइक से घर लौट रहे एक युवक के साथ 2 बदमाशों द्वारा लूट करने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक सवार युवक की बहादुरी और पास की फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ मजदूरों की मदद से लूट की यह वारदात होने से बच गई और एक आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा है वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. सीएसपी ऋषिकेश मीणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुरानी छावनी के गंगा मालनपुर में देर रात अपनी बाइक से लौट रहे युवक विकास के साथ यह वारदात हुई जिसमें लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठे दो युवकों द्वारा रास्ते में उसका मोबाइल और पर्स छीनकर मोटरसाइकिल छीनने का भी प्रयास किया गया लेकिन बहादुर युवक ने आरोपियों से मुकाबला किया और इस दौरान चीख-पुकार सुनकर पास की फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ मजदूर तुरंत मौके पर आ गए और लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे एक युवक राहुल जादौन को मौके से ही पकड़ लिया गया हालांकि एक अन्य यहां से फरार हो गया है पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है पकड़े गए आरोपी का पुलिस को बैकग्राउंड भी मिला है.