रुद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ के लिए निकली शिव बारात, कोटेश्वर महादेव मंदिर पर की भक्तों ने पूजा-अर्चना

ग्वालियर.
दो दिवसीय रूद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ सोमवार से सागरताल रोड पर स्थित तोमर फार्म हाउस में प्रारंभ हो गया है। महायज्ञ के पहले दिन शिवबारात कोटेश्वर मंदिर से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई। शिव बारात में अलग-अलग तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। महायज्ञ में पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर पूजन किया जायेगा। जिसके बाद संस्था द्वारा शहर भर में इन रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा. आयोजन के मुख्य संयोजक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रूद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ में 1 लाख 8 हजार रुद्राक्ष अभिमंत्रित कर शहर में इनका वितरण किया जाएगा. जनमानस के कल्याण और विश्वशांति के लिए शहर में यह रूद्राक्ष अभिमंत्रित महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है इसमें संतों और धर्म गुरुओं के सानिध्य में विधि विधान से 1 लाख 8 हजार रुद्राक्ष को अभिमंत्रित कर रुद्राक्ष को घर घर जाकर वितरित किया जाएगा। महायज्ञ से पहले निकाली गई बारात किलागेट, हजीरा, चार शहर का नाका, सागरताल चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल तोमर फार्म हाउस रजवाड़ा गार्डन के पास पहुंची। इसके बाद दूसरे दिन 28 फरवरी को 1 लाख 8 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरु होगा। इसके बाद संतो और विद्वानों द्वारा 1 लाख 8 हजार रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जाएगा।