ग्वालियर आई उड़ीसा पुलिस मेवाती गैंग के सदस्य को पकड़ कर ले गई अपने साथ, ओडिशा में हुई वारदात का खुलासा करने करेगी पूछताछ

ग्वालियर.
ग्वालियर में एटीएम काटने से पहले ही पकड़ी गई मेवाती गैंग के बदमाश को जमानत मिलते ही उसकी तलाश में ग्वालियर आई उड़ीसा पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर गई है। आरोपी को गत रोज ही जमानत मिली थी और जैसे ही वह जेल से रिहा हुआ, उसे उड़ीसा पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित को पुलिस अपने साथ उड़ीसा लेकर गई है। वहां उससे पूछताछ की जाएगीख, क्याेंकि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दो एटीएम काटे थे और 60 लाख रुपये लूटे थे।
दरअसल ग्वालियर पुलिस ने महाराजपुरा इलाके में छन्नू ढाबे पर रुके मेवाती गैंग के तीन बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा था। इन बदमाशों के पास से 40 हजार रुपये नगद, गैस कटर, पिस्टल व अन्य सामान मिला था। बदमाशों ने ग्वालियर पुलिस पर गोलियां भी चलाई थी। इसके चलते इन पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा गया था। जब यह बदमाश जेल चले गए थे तब पुलिस को पता लगा था कि उड़ीसा में इन बदमाशों ने दो एटीएम काटकर 60 लाख रुपये लूटे थे। उड़ीसा में वारदात कर ग्वालियर आए थे और ग्वालियर में भी वारदात करने की प्लानिंग कर रहे थे। तीन गाड़ियों से करीब 10 बदमाश उड़ीसा गए थे। जो बदमाश ग्वालियर में पकड़े गए थे, उन्हें एक लाख रुपये हिस्से में मिले थे। इसी बीच एक बदमाश फजल खान को कोर्ट से जमानत मिल गई। वह जैसे ही जेल से बाहर निकला तो उसे उड़ीसा पुलिस की टीम ने दबोच लिया। अब उड़ीसा में एटीएम काटने की दो वारदातों के बारे में उससे पूछताछ होगी
।सरगना तक नहीं पहुंची पुलिस
इन लोगों के पास जो क्रेटा कार बरामद हुई थी, वह छत्तीसगढ़ पुलिस के सिपाही की निकली। इनके साथी राहुल सिंह ने किराये पर ली थी। फिर मेवात क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर तक कार पहुंचाई। इसके बाद यह लोग कार लेकर मेवात से निकले। फिर उड़ीसा से वारदात कर ग्वालियर आ गए। इनकी गाड़ी में हरियाणा व अन्य राज्यों की नंबर प्लेट भी बरामद हुई थीं। पुलिस को अभी मेवाती गिरोह के मुख्य सरगना की भी तलाश है जिसके लिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच भी लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.