पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग किशोरी ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने जांच के बाद पड़ोसी पर दर्ज किया मामला

ग्वालियर
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना इलाके में एक नाबालिग किशोरी द्वारा पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में आत्महत्या की थी पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद आरोपी युवक पर आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है सीएसपी रवि भदौरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना पुरानी छावनी के सुसेरा गांव में 9 फरवरी को निशा पुत्री विजय सिंह जाटव ने अपने घर में आत्महत्या की थी जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की विवेचना शुरू की थी और विवेचना के दौरान पता लगा कि मृतिका के पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र जाटव नाम के युवक द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था और युवक की प्रताड़ना से तंग आकर निशा ने यह आत्मघाती कदम उठाया था इस आधार पर पुलिस ने आरोपी पर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.