मुख्य चुनाव अधिकारी ने किया रुपेश खंताल को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया

ग्वालियर।
ग्रेटर ग्वालियर के बंधु जनों ने
सर्वप्रथम दिनांक 23 फरवरी में गायत्री इंटरप्राइजेस रॉक्सी पुल के पास के संचालक श्री बसंत छिरौलिया ने किया साहसिक कार्य करने पर रूपेश खंताल का सम्मान माला पहनाकर सम्मान किया।ग्वालियर में मांढरे वाली माता मंदिर के पास जो स्कूली बस पलटने की घटना हुई थी जिसमे कई बच्चे बस के अंदर मौजुद थे, उनको बस से बाहर निकालने में सबके साथ साथ देने में साहसिक कार्य में साथ निभाने वाले और सोशल मीडिया के माध्यम से ग्वालियर प्रशासन और मीडिया बंधु जनों को सर्व प्रथम सूचना देने वाले गहोई वैश्य समाज के युवा पत्रकार रूपेश खंताल”तीर” का ग्वालियर ग्रेटर समाज के बंधु जनों श्री राधेश्याम सेठ, श्री रमेश सेठ, श्री सुरेश (मुन्ना)निगोती, श्री भारत निवास कुरेले , श्री राम प्रकाश सोनी, श्री प्रदीप पहारिया, श्री दिलीप तपा, श्री घनश्याम कंथारिया, श्री अनिल नीखरा, श्री नीरज सेठ”खासगी”, श्री अखिलेश सोनी (एडवोकेट), श्री मनोज खंगाट,श्री दिनेश डेंगरे, श्री सतीश सोनी, श्री संजीव नीखरा एलआईसी, मीडिया प्रभारी श्री वरूण कस्तवार जी आदि मौजूद रहकर माला पहनाकर और मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया। एवं रूपेश खंताल के उज्जवल भविष्य की कामना की।यह जानकारी वरूण गुप्ता द्वारा दी गई है।