सेना में भर्ती के नियमों में बदलाव, भर्ती से पहले उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क देकर देनी होगी ऑनलाइन परीक्षा

ग्वालियर.
भारतीय सेना ने भर्ती के नियमों में बदलाव करते हुए नई भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है जिसमें बताया गया है कि पहले चरण में भी सभी उम्मीदवार जिन्होंने ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट निक डॉट इन मैं अपना रजिस्ट्रेशन कराया है केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे और दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों के भर्ती कार्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा मैं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके संबंधित एआरओ द्वारा एक ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा जिसमें रैली भर्ती के दूसरे चरण की तारीख और उसके स्थान की पूरी जानकारी दी जाएगी यह सभी उम्मीदवार शारीरिक मापदंड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे हालांकि शारीरिक मापदंड परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा जिसके मापदंड पूर्व अनुसार ही होंगे.
ग्वालियर में सेना ए आर ओ भर्ती कार्यालय में पत्रकारों को पूरी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सैन्य अधिकारियों ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से 15 मार्च तक भारतीय सेना की वेबसाइट पर किया जाएगा जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और पूरे भारतवर्ष में 176 स्थानों पर यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार के पास पांच परीक्षाएं स्थानों के चयन करने का विकल्प होगा ऑनलाइन परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए परीक्षा शुल्क भी इस बार परीक्षार्थियों से लिया जाएगा जो कि ₹250 होगा और ऑनलाइन परीक्षा के बाद इसमें प्रदर्शन के आधार पर चयनित उम्मीदवार को भर्ती रैली के लिए निश्चित स्थानों में बुलाया जाएगा भर्ती रैली की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा अंतिम मेरिट ऑनलाइन शारीरिक टेस्ट के अंकों को मिलाकर पहले की तरह ही तय की जाएगी नई भर्ती प्रक्रिया को छात्रों को समझाने के लिए भारतीय सेना द्वारा हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं इसके साथ ही इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भी नई भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सैन्य अधिकारियों का कहना है की इस बदली हुई प्रक्रिया का प्रमुख उद्देश्य भर्ती के दौरान सभी पहलुओं पर उम्मीदवार का ध्यान केंद्रित करना रहेगा जिसके परिणाम स्वरूप देशभर में बेहतर प्रचार-प्रसार होगा तथा भर्ती रैली में भीड़ को बांटा जा सकेगा जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाओं की आवश्यकता भी कम से कम होगी और भर्ती प्रक्रिया पहले से अधिक आसान होगी. भारतीय सेना के कर्नल संतोष कुमार डायरेक्टर रिक्रूटिंग द्वारा ए आर ओ कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नई भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई.