लक्ष्मी नारायण मंदिर से ऊर्जा मंत्री ने शुरू की विकास यात्रा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

ग्वालियर.
मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा निकालकर स्थानीय लोगों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही विकास कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास भी किया जा रहा है ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज वार्ड क्रमांक 14 में सेवा नगर पार्क के पास श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से विकास यात्रा प्रारंभ की जिसके बाद नूरगंज पुलिया नूरगंज क्वार्टर लाइन और गुरुद्वारा इलाके में विकास यात्रा निकालते हुए लोगों की जन समस्याओं का निराकरण करने का भी प्रयास किया. एक जान एक विशेष शिविर में 26 कामकाजी महिलाओं के कार्ड, 11 जनकल्याणकारी पेंशन योजनाओं के कार्ड एवं 18 मजदूरी कार्ड बनाकर हितग्राहियों को वितरित किए गए।इस अवसर पर मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जाए तथा विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।