Now Reading
शातिर ठग ने पड़ोसी बनकर फोन पर मांगी, मदद लिंक क्लिक करते ही खाते से निकले रुपए

शातिर ठग ने पड़ोसी बनकर फोन पर मांगी, मदद लिंक क्लिक करते ही खाते से निकले रुपए

ग्वालियर । कोर्ट के रिटायर्ड अधीक्षक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक ठग ने उन्हें पड़ोसी बनकर फोन किया और कहा कि उसे कुछ रुपये ट्रांसफर करने हैं, उसके खाते में दिक्कत आ रही है। इन्होंने अपना खाता नंबर व अन्य जानकारी उसे भेज दी। उसने एक लिंक भेजी, जिस पर क्लिक करते ही रिटायर्ड अधीक्षक के खाते से ही 85 हजार रुपये निकल गए। तब उन्हें ठगी का पता लगा। इसके बाद एफआइआर दर्ज करवाई। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि थाटीपुर स्थित शिवाजी नगर में रहने वाले रमेश बाबू यादव कोर्ट अधीक्षक के पद से रिटायर्ड हैं। उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से काल आया। काल करने वाले ने उनसे कहा कि वह उनका पड़ोसी बोल रहा है। उसने अपना नाम भी बताया। इसके बाद बोला कि उसके खाते में कुछ परेशानी आ रही है, इसलिए वह उनके खाते में रुपये मंगवा लेगा। वह राजी हो गए। उसने एक लिंक मोबाइल पर भेजी, इसे स्वीकार करते ही पहले 60 हजार रुपये फिर 25 हजार रुपये निकल गए। उनके दो खातों से रुपये निकल गए। जब 85 हजार रुपये खाते से निकले तब ठगी का पता लगा। इसके बाद एसएसपी कार्यालय स्थित क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत की। क्राइम ब्रांच थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

दरोगा की पत्नी के साथ 4.50 लाख रुपये की ठगी

दरोगा की पत्नी के साथ 4.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पड़ोसी ने ही तेल मिल में उनके बेटे को साझेदार बनाने का झांसा देकर 4.50 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में थाटीपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार थाटीपुर निवासी राजीव दुबे मप्र पुलिस में दरोगा हैं और ग्वालियर में ही उनकी पोस्टिंग हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले नीतेश गुप्ता ने उनके बेटे को तेल मिल में साझेदार बनाने का झांसा दिया। राजीव की पत्नी ने 4.50 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद पड़ोसी ने न तो तेल मिल खोली और न ही रुपये लौटाए। जिसका थाटीपुर थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top