दिल्ली(इंडिया शाम तक)। ग्वालियर – चम्बल अंचल से सम्बंध रखने वाले एनसीआर के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ को बॉलीवुड सिने रिपोर्टर्स संस्था द्वारा आयोजित एक भव्य और गरिमापूर्ण आयोजन में बीसीआर (ग्लोबल आइकॉनिक अवार्ड )प्रदान किया गया।
उन्हें यह सम्मान अशोका रोड स्थित प्रतिष्ठित वाय डब्ल्यू सी ए सभागार में संसदीय राजभाषा समिति के संयोजक और राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने प्रदान किया।